मैं सौरभ कुमार , आज आपको इ -मेल मार्केटिंग (E-MAIL MARKETING) के बारे में बताऊंगा की इ -मेल मार्केटिंग क्या है?, कैसे करते है ?, क्या क्या ध्यान में रखना चाहिए इ-मेल मार्केटिंग करते वक़्त ? तो चलिए जानते है इ-मेल मार्केटिंग के बारे में :-
क्या है इ-मेल मार्केटिंग ?
इ-मेल मार्केटिंग भी एक तरह का मार्केटिंग है जहा पर आपको इ-मेल भेजा जाता है। जितने भी इंटरनेट यूजर है उन सबके पास एक न एक ANDRIOD PHONE होता ही है जिसमे एक G-MAIL अकाउंट होगा उस अक्कोउट के जरिये आप लोगो को मेल भेज भी सकते हो रिसीव भी कर सकते हो। तो उस G-MAIL अकाउंट के जरिये आप मार्केटिंग कर सकते हो। और अपने प्रोडक्ट सर्विस के बारे में जानकारी भी दे सकते हो। इ-मेल मार्केर्टिंग भी CALL मार्केटिंग और SMS मार्केटिंग की तरह है आप CALL मार्केटिंग में लोगो को PHONE CALL करके अपने प्रोडक्ट बेचते थे और SMS मार्केटिंग में आप लोगो तक SMS TEXT के जरिये लोगो तक अपने प्रोडक्ट को बताते थे। जबकि इ-मेल मार्केटिंग इन सबसे बेस्ट तरीका है अपने प्रोडक्ट को बेचने का क्युकी आप यहाँ लोगो को अपनी प्रोडक्ट के बारे में बता और अपनी प्रोडक्ट का फोटो दिखा भी सकते है और अपने तरफ आकर्षित कर सकते है। आपका इसमें बहुत कम खर्चा भी होता है और बहुत जयादा रिटर्न मिलता है। आप इ-मेल मार्केटिंग में अपना प्रोडक्ट का फोटो भी दाल सकते हो और इसी के साथ आप उस प्रोडक्ट का LINK भी डाल सकते हो। इससे वो आपके बिज़नेस के बारे में भी जयादा जानेगे।
कैसे इस्तमाल करना है इ-मेल मार्केटिंग ?
अगर आपको इ-मेल मार्केटिंग करना है तो सबसे जरुरी की आपके पास अपने कस्टमर का इ-मेल होना बहुत जरुरी है। आप सबकी इ-मेल कैसे लाओगे ये आपके पूरी तरह बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है की आप SALES MARKETING की तरह MANUALLY ले सकते हो या PROMOTION आप चला सकते हो की ये ऑफर है इस ऑफर के लिए जायदा जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट में जाके आप अपना इ-मेल दीजिये तो आप यहाँ से DETABASE बना सकते हो। या ऑनलाइन DETABASE खरीद सकते हो। उसी के साथ आप जैसा देखोगे की बहुत सारे डैक्टिरय है जैसा JUSTDIAL, SULEKHA.COM है आप यहाँ से बहुत लोग अपना DETA डाल देते है आप यहाँ से लेकर अपना DATABASE बना सकते हो तो वहा से आप DATAMINING करके आप DATA तैयार कर सकते हो। आप E-MAIL BLAST कर सकते हो , जो एक बार में 1000 2000 इ-मेल भेजते है उससे E-MAIL BLAST बोलते है। ऐसा भी नहीं है की आप बहुत सारा मेल भेजना शुरू कर दो तो जो कस्टमर है वो आपको ब्लॉक कर देगा। कुछ मार्केटिंग आप नहीं कर सकते हो जैसे की { सेक्स , मेडिसिन , TOBACOO} और भी है इसकी आप इ-मेल मार्केटिंग नहीं कर सकते हो सरकार भी ये नियम बनाई है की आप इन तरह की इ-मेल मार्केटिंग नहीं कर सकते हो।
कुछ इ-मेल मार्केटिंग सर्विस है जो आपको इ-मेल भेजने में बहुत मदद करेगी आप इनकी वेबसाइट पे जाके देख सकते हो :-
1. Constant Contact
2. Mailchimp
3. Mailjet
4. Sendinblue
इ-मेल मार्केटिंग करते वक़्त ध्यान में रखनी पड़ेगी :-
1. आप एक professional E-MAIL ID का उपयोग करे।
2. आप एक टारगेट करो की वो प्रोडक्ट किसको किसको भेजना है ऐसा नहीं की आप LADIES PRODUCT बेचना चाहते हो तो आप सबको इ-मेल कर दिया आप सिर्फ FEMALE कस्टमर को ही मेल भेजे।
3. बहुत जायदा सबको मेल मत करो की आपका कस्टमर आपके जायदा मेल से परेशान होकर आपको ब्लॉक कर दे।
4. आप अपना मेल कम शब्दो और सादा बना कर भेजो। अगर आप जायदा लिखेंगे तो बहुत कम लोग ही पढ़ेगे और न जायदा फैंसी बनाओ अपने मेल को।
यही कुछ बाते है जो आपको ध्यान में रखनी है।
धन्यवाद , दोस्तों
यही कुछ बाते है जो आपको ध्यान में रखनी है।
धन्यवाद , दोस्तों
nice
ReplyDelete